रामपुर, जनवरी 30 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि,चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। बरेली जिले के मिशन कंपाउंड निवासी चंद्रा अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर बरेली से गाजियाबाद जा रही थी। उनके साथ निशा, सरोज, एनोश और नेहा भी थी। बुधवार की सुबह बरेली से निकलने के बाद जैसे ही उनकी कार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पसियापुरा बाईपास पर पहुंची तो सामने से आई एक कार से टकरा गई। हादसे में चंद्रा रुस्तम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नेहा, सरोज, एनोश और निशा घायल हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चंद्रा के शव ...