रामपुर, सितम्बर 11 -- पसियापुरा चांदपुर में कोसी नदी की धार टूटने से हड़कंप मच गया। दो हिस्सों में बंटी पानी की आधी धार गांव के पूर्व में जबकि आधी धार गांव के पश्चिम में बहने लगी है। चारों और नदी से घिर जाने के कारण ग्रामीणों में दहशत है। मामला विकासखंड स्वार क्षेत्र के पसियापुरा और चांदपुर गांव का है। आठ दिन पहले गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर कोसी नदी बहती थी। लेकिन बाढ़ आने के बाद गांव को जाने वाले रास्ते पानी में डूब गए थे। 48 घंटे तक गांव के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सके थे। बाढ़ का पानी उतरने ही गांव वालों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई। कोसी नदी की धार टूटकर गांव की पूर्व दिशा में बहने लगी। जबकि पश्चिम दिशा में पहले से ही कोसी की धार चल रही है। गांव के दोनों और ग्रामीणों ने कोसी नदी की धार देखी तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों क...