रामपुर, सितम्बर 28 -- गांव पसियापुरा स्थित धार्मिक स्थल पर रविवार को भारी फोर्स की तैनाती रहेगी। प्रशासन ने इसके लिए कड़े बंदोबस्त शुरू कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों से धार्मिक स्थल के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। विवाद धीरे धीरे इतना अधिक गहरा गया कि प्रशासन को इसमें हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को धार्मिक स्थल से हटाना पड़ा। दोनों पक्षों को हटाने के बाद धार्मिक स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसी बीच प्रत्येक रविवार को होने वाले कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में संगत धार्मिक स्थल पर एकत्र होगी। जिसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने धार्मिक स्थल के मुख्य मार्ग को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया है। जबकि लोगों की आवाजाही पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिए हैं। इस पर सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह का कहना ...