रामपुर, जून 5 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंजाबनगर निवासी सोहन लाल उम्र करीब 35 साल ई-रिक्शा चालक था। वह मंगलवार शाम को टाल से रिक्शा में गाडर लेकर पसियापुरा जा रहा था। इस बीच रास्ते में अचानक से ई-रिक्शा का पहिया गड्ढे में आ जाने से पलट गया। लोहे का गाडर उसके सिर में लग गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोहनलाल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...