मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- आदापुर, एक संवाददाता। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण प्रखण्ड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सीमा क्षेत्र के कोरैया गांव में स्थित एसएसबी की कंपनी का हेड क्वार्टर चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है। जवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति पसाह नदी के पानी से उत्पन्न हुई है। वहीं, दुबहा पंचायत के कटकेनवा गांव से पूरब व छौड़ादानो प्रखंड के पश्चिमी माई स्थान के समीप करीब 25-25 फीट दोनों जगहों पर तटबंध टूट गया है। नदी का बांध टूटने से बाढ़ का पानी चारों ओर फैल गया है। अगर स्थिति में परिवर्तन हुआ तो बाढ़ भयावह हो सकती है, इससे बगही, कनुनिया, कटकेनवा,बखतौरा गांव की स्थिति भयावह हो सकती है। हालांकि बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ खेतों में खड़ी धान के फसलों को भारी नु...