भभुआ, मई 19 -- जिला पार्षद ने ओरा व पुनाव के बीच शुरू कराया उद्घाटन मैच खेत को ही खेल मैदान बना प्रतियोगिता कराने के जज्बा को सराहा रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पसाईं गांव में रविवार की रात प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुई। उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया। उद्घाटन मैच ओरा व पुनाव के बीच हुआ। पुनाव की टीम ने ओरा को हराकर अंक की बढ़त बनाई। चिंटू पटेल ने बताया कि पुनाव की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर छह ओवर में 56 रन प्राप्त किया। जबकि ओरा की टीम पांच विकेट खोकर 31 रन ही बना सकी। पुनाव के संदीप को मैन ऑफ मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में कई टीमें भाग लेंगी। टाई शीट भी तैयार की गई है। किस दिन किस टीम का मैच किसके साथ होगा, इसकी सूचना संबंधित टीम के कैप्टन व प्र...