भभुआ, सितम्बर 16 -- इसी रास्ते किसान अपने खेतों पर पहुंचाते हैं खाद, बीज व अन्य चीजें पसाईं गांव के बधार में 50-60 एकड़ भूमि में करते हैं धान-गेहूं की खेती (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पसाई गांव के पास कर्मा वितरणी में लगाई गई ह्यूम पाइप टूट गई है। इस कारण खेतों तक किसानों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। क्योंकि पाइप टूटने से दो फुट गहराई में पानी बह रहा है। सोन उच्च स्तरीय नहर का पानी कर्मा वितरणी में आता है। ह्यूम पाइप के माध्यम से किसान अपनी फसली की सिंचाई करते थे। ह्यूम पाइप के रास्ते किसान ट्रैक्टर से अपने खेतों तक खाद-बीज ले जाते थे। लेकिन, पांच-छह माह से टूटी इस ह्यूम पाइप के कारण किसानों को खेत तक जरूरी चीजें पहुंचाने में दिक्कत झेलनी पड़ी है। किसान अभय सिंह, मनोज कुमार, राजू कुमार, मोहन सिंह ने बताया कि धान की रोपन...