हिन्दुस्तान टाइम्स, अप्रैल 9 -- यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नेता और उनका बेटा गैंगरेप में फंसने से बाल-बाल बच गए। दरअसल एक शातिर महिला ने उन पर अपहरण, गैंगरेप और गोली मारकर हत्या का गंभीर आरोप लगाया। लेकिन पुलिस जांच में उसका भंडाफोड़ हो गया। दरअसल महिला ने एक झोलाछाप डॉक्टर की मदद से अपने शरीर में गोली प्लांट करवाया था। जिससे नेता को फंसाया जा सके। ये मामला इज्जतनगर क्षेत्र का है। जहां 30 मार्च की रात एक महिला गांधी उद्यान के पास सीने में गोली लगी हुई मिली थी। अगले दिन महिला की भतीजी ने कोतवाली में पांच कार सवारों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप लगाया कि उसकी मौसी 300 बेड अस्पताल के सामने मेडिकल से दवा लेकर निकली तो काली कार में सवार पांच लोगों ने अपहरण कर लिया। कार में ही तीन लोगों ने गैंगरेप किया और चेन व कु...