नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव की हॉट सीट मोकामा में वोटिंग से पहले खून बहाया गया। पुराने दबंग दुलारचंद यादव की हत्या हो गई जिसका आरोप बाहुबली अनंत सिंह पर लगाया जा रहा है। मामले में अब तक चार एफआईआर दर्ज किए जा चुके है। दुलारचंद यादव की मौत कैसे हुई, इस पर कई बातें सामने आईं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गया है जिसमें गोली लगने से मौत की थ्योरी को खारिज कर दिया गया है। मोकामा के घोसवरी थाना इलाके के तारतार गांव में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज के समर्थक दुलारचंद की हत्या के बाद राज्य में सियासी खलबली मची है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि दुलारचंद यादव के पैर(एंकल) में गोली लगी जो पार कर गयी। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार उनकी छाती की कई पसलियां टूट गई थीं और फेफड़ा फट गया था। इन कारणों से इंटर्नल ब्ली...