खगडि़या, नवम्बर 29 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। पसराहा स्टेशन का स्थापना के दशकों बाद भी सूरत नहीं बदली सकी है। जबकि इस स्टेशन से आमदनी लाखों में होती है, लेकिन यात्रियों के लिये सुविधा बिल्कुल ही नदारद है। आज इस स्टेशन की स्थिति यह है कि शाम के ढलते ही यात्री स्टेशन पर ठहरना नहीं चाहते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परबत्ता व गोगरी प्रखंड के क्षेत्रों को रेल मार्ग से जोड़ने वाली पसराहा स्टेशन यात्रा की दृष्टि सें बहुत ही सुलभ व सरल है, लेकिन विभाग के अधिकारी स्टेशन की समस्याओं के प्रति उदासीन बने हुए हैं। व्यवस्था के अभाव में शाम ढलते ही इस स्टेशन पर लोगों का ठहरना मुश्किल बना हुआ है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शाम ढलते ही पसराहा स्टेशन अंधकार में डूब जाता है। यहां का जेनरेटर अक्सर खराब पड़ा रहता है। जबकि स्टेशन से परबत्ता व गोगरी प्रखंड ...