खगडि़या, मई 7 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना के बसुआ कोसी दियरा में सोमवार आधी रात आयी तेज आंधी-तूफान में वज्रपात की चपेट में आने से एक दुधारू भैंस की मौत हो गई। कोयला पंचायत के उप मुखिया सुबोध कुमार यादव ने बताया कि वार्ड 3 में देर रात्रि वज्रपात से विकास यादव के एक दुधारू भैंस की मौत हो गई। इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी गई। इधर पंचायत उपमुखिया ने बताया कि विकास का जीवनयापन का भैंस ही एकमात्र सहारा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...