खगडि़या, जून 27 -- खगड़िया। एक संवाददाता पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला पंचायत के कोशी धार में भैंस की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि कोयला पंचायत अंतर्गत बसुआ वार्ड 4 के जुगेश्वर यादव भैंस को कोसी नदी के किनारे चरा रहा था। इसी दौरान में भैंस नदी में घुस गई। तेजधारा होने के कारण भैंस बह गई। आगे जाने के बाद भैंस डूब गई। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन कर भैंस को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।। कोयला पंचायत के मवेशी वैक्सीनेटर रामविलास सिंह ने बताया कि भैंस कोशी नदी में डूबी है, इसकी सूचना वरिय पशु चिकित्सक को दी गई है। भैंस की पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...