खगडि़या, नवम्बर 16 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा क्षेत्र अन्तर्गत सतीशनगर में शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना सतीशनगर स्थित सल्लम साव, बिट्टू साव और मनीष मुनि सहित दोनों परिवारों के बीच हुई। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल होने की खबर है। दोनों लोगों का घर आसपास है। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच गड्ढे में कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि वे एक-दूसरे को धारदार हथियार दिखाने लगे और दोनों पक्षों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम को भोज का जूठा पत्तल घर के पीछे गड्ढे में फेंकने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष भिड़ गए। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों तरफ से लाठी-डंडे से मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्...