खगडि़या, नवम्बर 4 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार देर शाम पसराहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने महद्दीपुर बाजार में सघन वाहन चेकिंग की। मोटरसाइकिल,चार पहिया वाहन के डिक्की आदि की जांच की गई। गांव के बाजार में वाहन चेकिंग से स्थानीय चालको में हड़कंप मच गया। बिना हेलमेट चालक गली से वाहन निकालते दिखे। इधर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान चालान काटकर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल की गई। अलौली के चौराहों पर जीत-हार की गणित पर चर्चा तेज अलौली। एक प्रतिनिधि नगर पंचायत अलौली कार्यालय गेट के पास सोमवार को चाय नास्ता दुकानों पर शाम को जीत हार की गणित जोड़ते लोग दिखे। उल्लेखनीय है कि इस विधानसभा में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। मंगलवार को हरिपुर मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स...