खगडि़या, जून 8 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि पसराहा थाना के एनएच 31 सतीशनगर चौक पर शुक्रवार देर रात शराब पी कर हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को नशे की हालत में पसराहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनो की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी अंकज मंडल व हरदेव मंडल के रूप में हुई है। दोनो व्यक्ति शराब पीकर चौक पर हंगामा कर रहे थे कि रात्रि गश्ती में तैनात पुलिस ने दोनो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय ने बताया कि दो लोगो की गिरफ्तारी हुई हैं जो नशे की हालत में उत्पात मचा रहा था। दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...