खगडि़या, अप्रैल 14 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि पसराहा थाना क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ से बेमौसम बारिश और शनिवार देर रात आयी आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश से किसानों की तैयार फसल बर्बाद हो गई। आंधी और बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खासकर मकई, गेहूं, केला, के साथ-साथ आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है। दर्जनों एकड़ में लगे केले की फसल बर्बाद हुई है। खेतो में तैयार गेहूं की फसल को बर्बाद होता देख किसानों के आंखों में आंसू सुख रहे हैं। सोनडीहा,पसराहा महद्दीपुर,पिपरपांती,खड़ौआ सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों एकड़ खेत में गेहूं की फसल तैयार थी। किसान मजदूरों से या कृषि यंत्रों से फसल की कटाई में लगे थे कि अचानक आए तूफान और बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। आम की फसल पर तो दोहरी मार पर रही है। समय से मंजर के नहीं निकलने से बगीचों की रौनक तो पहले ही...