पटना, जून 30 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि भाजपा की विशेषता रही है कि यह सभी धर्म, समुदाय और वर्ग को साथ लेकर चलने की बात करती है। यह 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे पर काम करती है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों के नाम पर राजनीति खूब हुई, लेकिन कभी इनलोगों ने पसमांदा मुसलमानों को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की। भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में सोमवार को 'पसमांदा मिलन समारोह में वह बोल रहे थे। मौके पर बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोगों ने शिरकत की। सम्मेलन का उद्घाटन डॉ. जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। डॉ. जायसवाल ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों का जीना मुश्किल कर रखा है। उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को भरोसा दिया कि भाजपा इनकी राजनीति ...