रांची, सितम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की रविवार को कांटाटोली स्थित कार्यालय में एक बैठक हुई। इस बैठक में संगठन की सदस्यता और जातीय जनगणना पर चर्चा की गई। साथ ही, बैठक में पसमांदा मुस्लिम समुदाय के विकास और कल्याण के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष अबू शहीद अंसारी ने मिशन एजुकेशन के माध्यम से मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए राज्यभर में कोचिंग सेंटर खोलने पर जोर दिया। इस अवसर पर सिंहभूम जिला अध्यक्ष जावेद इकबाल ने कहा कि धारा 341 पर लगे धार्मिक प्रतिबंध को हटाने के लिए उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश महासचिव एके सुल्तान, प्रदेश महासचिव एहसान अंसारी, सिंहभूम जिला अध्यक्ष जावेद इकबाल...