रांची, अगस्त 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष शाहीद अंसारी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन एहसान अंसारी ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष शमीम अख्तर ने शिबू सोरेन के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए खिराजे हकीकत पेश किया। प्रदेश प्रभारी इंजीनियर शफकत अली ने क कहा कि समाज की सक्रिय भूमिका के लिए संगठन को और मजबूत करना जरूरी है। बैठक के माध्यम से पसमांदा वित्त आयोग के गठन की मांग की गई। साथ ही मॉब लिचिंग को रोकने के लिए ठोस कानून लाने का भी सरकार से आग्रह किया गया। इसको लेकर जल्द संगठन के लोग राज्यपाल, सीएम व मंत्रियों से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...