नई दिल्ली, जुलाई 1 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पसमांदा मुसलमानों को रिझाने की कोशिश में लगी है। भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में सोमवार को 'पसमांदा मिलन समारोह' का आयोजन किया गया। इस समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि भाजपा की विशेषता रही है कि यह सभी धर्म, समुदाय और वर्ग को साथ लेकर चलने की बात करती है। यह 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के नारे पर काम करती है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों के नाम पर राजनीति हुई, पर कभी इनलोगों ने पसमांदा मुसलमानों को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोगों ने शिरकत की। सम्मेलन का उद्घाटन डॉ. जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि ...