रांची, नवम्बर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, झारखंड की बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय, कांटाटोली में हुई। प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अबू शहीद अंसारी ने अध्यक्षता की। उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और पसमांदा समाज के हितों को आगे बढ़ाना था। बैठक में मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया, जबकि अब्दुर रकीब को प्रदेश उपाध्यक्ष सह संथाल परगना प्रमंडल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। सद्दाम हुसैन को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। बताया गया कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह में रांची प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रमुख उलेमा, इमाम, मौलाना और बुद्धिजीवी शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य उन्हें पसमांदा पर्सनल लॉ बोर्ड की दिशा और उद्देश्यों से अवगत कराना ...