लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- चपरतला। पसगवां ब्लाक परिसर में ग्राम प्रधानों को पहले दिन प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जनपद से आए चार प्रशिक्षण दाताओ द्वारा दिया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी पसगवां मोहित कौशिक व एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में पहले दिन स्वयं ग्राम प्रधानों को ही मौके पर पहुंचना पड़ा। प्रतिनिधियों के जरिए यह प्रशिक्षण नहीं आयोजित किया जा रहा। इस मौके पर पसगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत के प्रधान अजीत यादव, श्याम कली, इंद्रपाल, वीरपाल कुशवाहा, सरवन कुमार, मनसुखलाल आदि प्रधान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...