लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र पसगवां में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित एफएलएन प्रशिक्षण का चतुर्थ बैच सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के दिशा-निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार भारती के नेतृत्व में संपन्न इस प्रशिक्षण में शिक्षक-शिक्षिकाओं को 50-50 के दो बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सुगमकर्ताओं द्वारा एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक वीणा-1 कक्षा 3, गणित मेला एवं संतूर की सामग्री पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान संशोधित निपुण लक्ष्य, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का प्रयोग, ट्रैकर भरने की विधि तथा गणितीय अवधारणाओं जैसे जोड़, घटाव, गुणा और भाग को सरल तरीके से बच्चों तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। प्रशिक्षण संचालन में एआरपी निशांत सिंह, राम सूरज...