लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- विकास खंड पसगवां को तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ पसगवां के माध्यम से प्रेषित किया। इस ज्ञापन में कस्बा पसगवां को तहसील घोषित किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कस्बा पसगवां प्राचीन एवं ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोतवाली, बीडीओ कार्यालय, साधन सहकारी समिति, बीज भण्डार इण्डियन व जिला सहकारी बैंक एवं विकास खंड मुख्यालय जैसी प्रमुख शासकीय संस्थाएं पहले से स्थापित हैं। इसके बावजूद यह क्षेत्र वर्तमान तहसील मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर होने के कारण आम जनता को राजस्व और प्रशासनिक कार्यों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यही दूरी शाहजहांपुर की सीमा में लगत...