बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, संवाददाता। कोतवाली व कस्बा सहसवान के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उसने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद की और अपने पति की जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती ने वीडियो में कहा है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से बरेली जिले के एक गांव के युवक से मुस्लिम रीतिरिवाज से शादी कर ली है। युवती ने बताया कि उसका परिवार जबरन उसकी शादी कहीं और करना चाहता था। उसने अपने पसंद के युवक से शादी कर ली। शादी के बाद वह अपने पति के साथ राजीखुशी रह रही है। इसके बावजूद परिवार के लोग उसे और उसके पति को लगातार धमका रहे हैं। आरोप है कि परिजन झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो में युवती ने कहा कि वह अपने पति के साथ फिलहाल सुरक्षित है लेकिन परिजनों के दबाव से परे...