वेटिकन सिटी, अप्रैल 26 -- ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में दुनिया भर के नेताओं और कैथोलिक अनुयायियों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में करीब 2,50,000 लोग प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस दौरान फ्रांसिस का ताबूत शहर के दूसरी ओर स्थित सेंट मैरी मेजर बेसिलिका ले जाए जाने के दौरान रास्ते में 3 लाख से ज्यादा लोग कतार में खड़े नजर आए। इसके बाद ताबूत को स्विस गार्ड की सुरक्षा में चर्च के अंदर ले जाया गया। फ्रांसिस को रोम के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास स्थित सेंट मैरी मेजर में दफनाया गया। उनके ताबूत के शिलापट्ट पर उनका नाम 'फ्रांसिसस' अंकित किया गया था। यह पोप फ्रांसिस का पसंदीदा चर्च भी था। फ्रांसिस ने पिछले साल वेटिकन की परंपराओं और रीति-रिवाजों में बदलाव कर ...