आरा, सितम्बर 25 -- -भारतीय संस्कृति हिमाचल की तरह प्राचीन और विशाल : रामाशीष -पीजी राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से स्व और भारत विषय पर विचार गोष्ठी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से स्व और भारत विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी तथा मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य प्रज्ञा प्रवाह रामशीष सिंह मौजूद रहे। स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो कुंदन कुमार सिंह, विषय प्रवर्तन डॉ. मनोज कुमार ने किया। मंच संचालन डॉ चिंटू ने किया। वक्ताओं ने उनस्व और भारत का परिचय कराया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि भारत की संस्कृति हिमालय और गंगा को मिलाकर को मिलाकर बनती हैं। हमें पश्चिम से सीखने की बजाय अपन...