चाईबासा, जून 18 -- चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिले में पिछले 24 घंटे में 48 एमएम की वर्षा हुई है। जून महीने में जिले में औसत वर्षा पात 172.5 एम् एम् के विरुद्ध 24 घंटे में 40 .6 एमएम की वर्षापात को दर्ज किया गया है। इस वर्ष में सबसे अधिक वर्षा पात बन्दगाव प्रखंड में 140.8 एमएम वर्षा पात को दर्ज किया गया है।इस वर्ष से जहां एक तरफ जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वही कृषि विभाग में कृषकों को अपने-अपने खेतों को जल्द से जल्द जोत देने तथा देते हुए खेतों में धान की छीटाई करने तथा धान रोपनी के लिए बीज को तैयार करने का सुझाव दिया है। कृषि विभाग के अनुसार इस बार इस बार मानसून समय से पूर्व आया है जिसका फायदा कृषक उठा सकते हैं उन्होंने सभी कृषकों को सुझाव दिया है कि चाहे वह जिस विधि से खेती करते हैं सभी किसान अपने-अपने खेतों को तैयार कर ले। उन्होंने छींटा धान ...