चाईबासा, दिसम्बर 2 -- चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के दो खिलाड़ी चाईबासा के तनिष्क कुमार एवं चक्रधरपुर की अदिति कुमारी का आगामी राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 16 से 24 दिसंबर को जमशेदपुर के वेव इंटरनेशनल में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के कुल 300 खिलाड़ी ओपन सेक्शन एवं 250 खिलाड़ी गर्ल्स सेक्शन में हिस्सा लेंगे। संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि यह चयन राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में उनके उत्तीर्ण प्रदर्शन से हुआ है। तनिष्क कुमार जो की कक्षा ग्यारहवीं के छात्र है, उनका अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1809 है एवं इस वर्ष उनका चयन राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में भी हुआ था जिसमें उन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया। वही, अदिति कुमारी साउथ ईस्टर्न रेलवे स्कूल चक्रधरपुर म...