चाईबासा, जुलाई 2 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 14वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक आम सभा की तिथि व स्थान का निर्णय लिया गया। 27 जुलाई को स्थानीय रेस्टोरेंट में वार्षिक आमसभा होगी। इसके संयोजक पवन अग्रवाल एवं ओमप्रकाश केडिया बनाए गए। साथ ही बजरंग लाल चिरानिया को सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव पदाधिकारी चुना गया। इस दौरान सदस्यों को नवीनीकरण शुल्क 11 सौ रुपये 27 जुलाई तक जमा करने की बात कही गई। चुनाव की तिथि अगस्त में घोषित होगी। इसका निर्णय आम सभा में ली जाएगी। बैडमिंटन प्रतियोगिता रांची में आयोजित प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से टीम कुणाल सराफ के नेतृत्व में सेमीफाइनल में तक पहुंचा है। इसमें उन्हें उपहार स्वरूप 5100 रुपए चैंबर के नाम मिला है। चैंब...