नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। पश्चिम विहार के डीडी ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा रविवार को भक्तिभाव के बीच संपन्न हुई। 17 से 24 नवंबर तक चली कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। स्वामी कैलाशानंद जी महाराज के प्रवचनों ने वातावरण को श्रद्धा से भर दिया। 1100 से अधिक श्रद्धालुओं की कलश यात्रा विशेष आकर्षण रही। अंतिम दिन भजन-संकीर्तन, आशीर्वचन और महाभंडारे का आयोजन किया गया। आयोजकों ने कहा कि कार्यक्रम समाज में एकता और आध्यात्मिक जागृति का संदेश देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...