नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया कूटनीतिक कदमों के जरिए यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत अब चीन और रूस के नेतृत्व वाले पश्चिम विरोधी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगा। यह दावा अमेरिकी-चीन संबंधों के एक प्रमुख विशेषज्ञ गॉर्डन चांग ने किया है। चांग ने कहा कि पीएम मोदी की हाल की बहुपक्षीय बैठकों में चुनिंदा भागीदारी दर्शाती है कि भारत बेहद सावधानीपूर्वक कूटनीतिक संतुलन की रणनीति अपना रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को लेकर अपने सख्त बयानों से पीछे हटते हुए नरमी दिखाई है। इससे संकेत मिलता है कि बीते कुछ महीनों से चले आ रहे व्यापार और तेल आयात को लेकर तनावपूर्ण रिश्तों में अब सुधार हो रहा है। हाल ही में ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध रखता हूं, जैसा...