देहरादून, नवम्बर 5 -- Weather Updates 5 Nov: हिमालयी राज्य उत्तराखंड के लिए भारतीय मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अनुमान जताया है। पश्चिम विक्षोभ के कारण राज्य के चार जिलों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। 4000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है। वहीं राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में यह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हुआ है, जिससे बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ मौसम में ठंड अधिक बढ़ेगी। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मेडिकल PG की सीटें बढ़ीं, कल से एडमिशन की दौड़; पूरा शेड्यूल यह भी पढ़ें- आपत्ति ...