राजकोट, नवम्बर 25 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर-चमारज सेक्शन में ब्लॉक के कारण इस महीने के अंत में तीन दिन रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस सेक्शन में नया रोड ओवर ब्रिज (ROB-48) बनाने के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण 29 नवम्बर से लेकर 1 दिसम्बर तक रेल यातायात प्रभावित होगा।29 नवम्बर को प्रभावित होने वाली ट्रेनें: . ट्रेन नंबर 11466- जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस मार्ग में दो घंटा रेगुलेट की जाएगी। . ट्रेन नंबर 16337- ओखा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी। . ट्रेन नंबर 19120- वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी।30 नवम्बर को प्रभावित होने वाली ट्रेनें: . ट्रेन नंबर 19120- वेरावल-गांधीनगर कैप...