वडोदरा, नवम्बर 12 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के वडोदरा मंडल के प्रतापनगर यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि वडोदरा मंडल के विश्वामित्री-डभोई सेक्शन में स्थित प्रतापनगर स्टेशन पर यार्ड रिमोडलिंग कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण 14 नवम्बर को कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी।14 नवम्बर को पूर्णतः रद्द रहने वाली ट्रेनें: ट्रेन नंबर 69201- प्रतापनगर-एकतानगर मेमू ट्रेन ट्रेन नंबर 69202 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू ट्रेन, ट्रेन नंबर 69203 प्रतापनगर-एकतानगर मेमू ट्रेन, ट्रेन नंबर 69204 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू ट्रेन, ट्रेन नंबर 69205 प्रतापनगर-एकतानगर मेमू ट्रेन, ट्रेन नंबर 69206 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू ट्रेन, ट्रेन नंबर 59117 प्रतापनगर-छोटाउदैपुर पैसेंजर ट्रेन, ...