वाराणसी, मार्च 9 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार को पुरवा हवा चलने के कारण दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। आर्द्रता की कमी से वातावरण शुष्क बना रहा, इससे लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को भी मौसम में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन विक्षोभ से पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद विक्षोभ का प्रभाव मैदानी इलाकों में पहुंचने पर 12 और 13 मार्च को पश्चिमी यूपी से लगायत लखनऊ तक हल्की बारिश होगी। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। करीब 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलने से तापमान में गिरावट और होली पर मौसम सामान्य रहने का पूर्वानुमान है। विक्षोभ के गुजरने के बाद 16 मार्च से तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी शुर...