काशीपुर, सितम्बर 2 -- बाजपुर। पश्चिम बंगाल पुलिस मंगलवार को बाजपुर पहुंची और घर से भागे एक नाबालिग को बरामद किया। पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। बीते 20 मई को पश्चिम बंगाल से एक 17 वर्षीय नाबालिग अपने घर से चला गया। मंगलवार को पश्चिम बंगाल के थाना जंगीपाड़ा के एएसआई देव कुमार पुलिस टीम के साथ बाजपुर पुलिस के सहयोग से नाबालिग को पुलिस ने ग्राम बरहैनी से बरामद किया। एसएसआई कुमार ने बताया कि नाबालिग अपनी मौसी के घर में रह रहा था। उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...