नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-2 पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर एनसीआर में तस्करी करने वाले गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 किलो गांजा बरामद किया। सेंट्रल नोएडा जोन की एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि फेज-2 थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी की टीम पिछले कुछ दिनों से गांजा तस्करों को पकड़ने में जुटी थी। टीम ने सेक्टर-81 स्थित भूडा तिराहा के पास चेकिंग के दौरान पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। उनकी निशानदेही पर 11 किलो गांजा और उसकी बिक्री से मिले 38 हजार रुपये बरामद किए। बरामद गांजे की कीमत बाजार में करीब एक लाख रुपये है। आरोपियों की पहचान जिला मैनपुरी के कुमरपुर गांव निवासी संतोष गुप्ता, जिला बुलंदशहर के जाहिदपुर कला गांव निवासी शौकीन, जिला बुलंदशहर...