हापुड़, जून 17 -- थाना पुलिस ने कैब लूट के फरार आरोपी को पश्चिम बंगाल थाना उत्तरी-24 परगना थाना हलीशर के भोलूपारा मानिकताला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्व में लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि जिला बुलंदशहर थाना पहासु के अनाज मंडी निवासी पवन गाड़ी को कैब में चलाता है। 20 अप्रैल की देर रात को गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन से तीन बदमाशों ने कैब को मसूरी जाने के लिए बुक किया था। जिसके बाद मसूरी आने के बाद गाड़ी को गांव पिपलैड़ा तक जाने की बात करने लगे थे। मदरसे वाली गली के पास आने के बाद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उससे मारपीट करके गाड़ी, एटीएम, फोन और अन्य दस्तावेज को लूट कर उसको छोड़ कर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जिला गाजियाबाद थाना नंदग्राम क...