देहरादून, अप्रैल 19 -- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के ऊपर हो रही हिंसा, महिलाओं से बलात्कार और घरों में आगजनी की घटनाओं का विरोध किया है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। महिलाओं के बलात्कार और घरों में आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जबरन लोगों को धेकला जा रहा है, जिससे लोग पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और राष्ट्र...