दुमका, अप्रैल 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, जिला दुमका ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन किया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष संजीव कुमार गोराई ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में बंगाल में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे बंगाल की स्थिति चिंताजनक हो गई कहा कि मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा अब पूरे बंगाल में फैलती जा रही है। उन्होंने राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने और स्थिति को नियंत्रित करने की मांग की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...