बेगुसराय, अगस्त 29 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। पश्चिम बंगाल में हुए सड़क हादसे में खोदावंदपुर के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं. 10 निवासी राजाराम महतो के 45 वर्षीय पुत्र आशीष चौहान ऊर्फ असेसर के रूप में की गई। शुक्रवार को मृतक का शव कोलकाता से बरियारपुर पश्चिमी गांव लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि आशीष चौहान गत 26 अगस्त की संध्या अपनी स्कूटी से डेरा लौट रहा था। रास्ते में सकरेल धुलागढ़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे हावड़ा के नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार आशीष चौहान अपने प...