हापुड़, अप्रैल 19 -- पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इस दौरान बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में सनातनी नगर पालिका परिषद स्थित धरना स्थल पहुंचे। जहां पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद जुलूस नगर पालिका से गढ़ रोड, तहसील चौपला, दिल्ली रोड, अतरपुरा चौपला, पक्का बाग होते हुए डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अतरपुरा स्थित प्रतिमा पर संपन्न हुआ। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की। साथ ही दंगाईयों पर सख्त कार्यवाही की मांग उठाई। उन्होंने राष्ट्रपति को ...