गढ़वा, अप्रैल 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। वफ्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों ने रोष जताया। घटना के खिलाफ उन्होंने राष्ट्रपति के नाम डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा को मांग पत्र सौंपा। सौंप गए मांग पत्र में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कहा वफ्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल में जिस प्रकार से हिंसात्मक प्रदर्शन कर हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है वह चिंताजनक है। हिंसा में अब तक 200 से अधिक घरों और दुकानों को आग के हवाले किया गया। सैकड़ों लोग घायल हुए। तीन नागरिकों की जान चली गई। अनेक महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। राष्ट्रपति वहां जारी हिंसा पर हस्तक्षेप कर कार्रवाई करें। हिंसात्मक घटनाओं के बाद भी स्थानीय प्रशासन या तो मूकदर्शक बना रहा या कई जगहों पर उपद्रविय...