सहारनपुर, अप्रैल 19 -- बेहट। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में शुक्रवार को शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ ने राष्टपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में ट्रस्ट के राजकुमार शर्मा, योगेश सैनी, बृजेश सैनी, मान सिंह, प्रवीण बंसल, जितेंद्र राणा, प्रदीप कुमार, राकेश शर्मा, रामपाल, सुरेश चंद, तेजपाल, ऋषिपाल आदि ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के विरुद्ध हो रहे सुनियोजित और लगातार बढ़ते हमलों से न केवल मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हो रहा है बल्कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो रही है। ये घटनाएं न केवल धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को कुचल रही हैं, बल्कि एक पक्षपाती प्रशासनिक तंत्र को भी उजागर कर रही हैं। रामनवमी और हनुमान जयंती पर आयोजित धार्मिक शोभायात्र...