संतकबीरनगर, अप्रैल 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हिन्दू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। हाल की मुर्शिदाबाद व अन्य घटनाओं में हिन्दुओं का उत्पीड़न होने पर एसडीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व जूनियर हाईस्कूल में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। प्रदर्शन में जिले के विधायक गण, विहिप, संघ व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापान में संतकबीरनगर जिले के लोगों ने पश्चिम बंगाल में हिंदूओ समुदाय के सदस्यों के खिलाफ साजिशन हो रही हिंसा, उत्पीड़न और भेदभाव पर अपनी गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त की। राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि हिंदू मंदिरों, घरों और व...