सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा में शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता शिव शक्ति मंदिर से पैदल मार्च करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। बाद में नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पांडेय को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। हियुवा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का कहना था कि पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल के विरोध के नाम पर हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। हियुवा नेताओं ने बताया कि मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना में स्थिति चिंताजनक है। यहां हिंदुओं को अपने घर और गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। आरोप लगाया कि हिंदुओं के साथ मारपीट, धमकी और धार्मिक आधार पर भेदभाव बढ़ रहा है। हियुवा पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से मामले की उच्चस्...