हापुड़, अप्रैल 20 -- पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में पैदल जुलूस निकाला गया। इस दौरान हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में हिंदू संगठन के लोग नगर पालिका परिषद हापुड़ में एकत्रित हुए। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विहिप जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी ...