प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में सत्ता के संरक्षण में वक्फ संशोधन की आड़ में गुंडागर्दी हो रही है। सोमवार को डॉ. आंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुष्टिकरण की घिनौनी राजनीति कर रही हैं। भाजपा वहां लड़ाई लड़ रही है और जैसे ही चुनाव होगा कमल खिलेगा। भाजपा की सरकार में पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून लागू होगा, जिनका भी पलायन हुआ है उनकी वैसे ही वापसी होगी जिस प्रकार सपा के शासन में यूपी से पलायन करने वालों की हुई थी। एक अन्य सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस का कोई बड़बोला नेता कुछ भी बोले लेकिन वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मतदान करने वाले र...