अमरोहा, अप्रैल 20 -- स्थानीय विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया। राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। इस बावत राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। संगठन जिलाध्यक्ष अशोक सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शनिवार दोपहर कलक्ट्रेट पहुंचे। बंगाल में हिंदुओं को प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं पर कड़ा विरोध जताया। कहा कि वहां के हालात को नियंत्रण में करने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जाना जरूरी है। हिन्दुओं के साथ हो रही उत्पीड़न की घटनाओं को तत्काल रोकने की मांग उठाई। इस दौरान हेमंत सारस्वत, विपिन शर्मा समेत संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...